समर्पण सेवा समिति के सहयोग से 40वीं वाहिनी पी०ए०सी० परिसर में किया गया वृहद् वृक्षारोपण

May be an image of 2 people, people sitting, brick wall and outdoors

MY BHARAT TIMES, 27 फरवरी 2022, देहरादून। वृक्ष बचाना और वृक्ष लगाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यता है, 40वीं वाहिनी पी०ए०सी०के सेनानायक श्री ददनपाल के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश पंवार, सचिव दिनेश रावत, सदस्य मुकुल, पवन, संदीप, डॉ० उत्तम शर्मा, नीतू सिंह के सहयोग से आम, अमरूद, नींबू, कटहल, नाशपाती, आँवला, अशोक आदि विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार 200 पेड़-पौधे हेड़ कांस्टेबल पी०ए०सी०/आई०आर०बी पदोन्नति प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं एवं वाहिनी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी, वाहिनी मंदिर, वाहिनी प्रशासनिक भवन परिसर आदि स्थानों में वृक्षारोपण किया गया।

May be an image of 3 people and outdoors

सेनानायक श्री ददनपाल एवं उप सेनानायक श्री सुरजीत सिंह पँवार, प्रधानाचार्य श्री मनोज भट्ट द्वारा उपस्थित समर्पण सेवा समिति सदस्यों को फूल गमले एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहायक सेनानायक श्री कमलेश पंत, सैन्य सहायक श्री हीरालाल बिजल्वाण, शिविरपाल श्री राजपाल सिंह रावत, आर०आई० प्रशिक्षण श्री विनोद गौड़, सूबेदार सैन्य सहायक श्री विक्रम सिंह भण्डारी एवं वाहिनी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *