MY BHARAT TIMES, शनिवार, 15 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का), 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा प्रातः 9:00 बजे कार्यालय में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरांत उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए लघु भाषण में उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया जिन्होंने देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने उन वीर शहीदों ,जवानों को भी नमन किया व श्रद्धांजलि दी जिन्होने देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है तथा वो प्रहरी बन सीमाओं की रक्षा करते हैं तो हम सुरक्षित है,आजादी की साँस लेते है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य और अर्धसैन्य बल के शहीद जवानों और उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीद आंदोलनकारियों को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी। 74वी वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भारत विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है, कोरोना काल से हम यह सीख ले रहे हैं कि आत्मनिर्भर बन हम कहीं ज्यादा मजबूत और सुरक्षित हो सकते हैं। अब भारत के खिलाफ कोई विस्तारवादी नीति या साज़िश नही चलेगी। विश्व पटल पर नए भारत की पहचान मजबूत भारत की है जो गलत करता नही गलत सहता नही, हमारे पड़ोसी जितना जल्दी यह समझ लें उनके लिए अच्छा है। उनहोंने कहा डबल इंजन की सरकार ने बहुत कुछ उतराखण्ड के लिए किया है ,कर्णप्रयाग रेल लाइन हो या ऑल वैदर रोड, नमामि गंगे, देहरादून स्मार्ट सिटी, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण, भारतमाला परियोजना आदि करोडों की योजनाओं को केन्द्र ने दिया है , जिनमें से बहुत सी योजनायें पूर्ण होने को है । उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के “गंदगी भारत छोड़ो ” अभियान में सभी प्रदेश वासियों से सहभागिता की अपील की है व सभी को प्रदेश व देश को गंदगी मुक्त करने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सरकार की ,ईमानदारी, विश्वास तथा भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई ऐतिहासिक निर्णय त्रिवेंद्र सरकार ले चुकी है जिनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण, समाज कल्याण तथा किसान कल्याण एवं रिवर्स पलायन स्वरोजगार तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय सम्मिलित है,कोरोना संकट से भी सरकार प्रभावी ढंग से लड़ रही है तथा सारे ज़रूरी इंतजाम कर लिए गए है तथा भविष्य में सरकार के और उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली कार्य करने के लिए शुभकामनायें भी दी तथा मुख्य मंत्री द्वारा सम्मानित कोरोना वारियर्स को साधुवाद दिया व हार्दिक शुभकामनायें और बधाई दी । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपनिदेशक गीतांजलि शर्मा गोयल, शोध अधिकारी जे० सी० चंदोला तथा अपर सांख्यिकी अधिकारी किरन तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।