राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास उत्तराखण्ड सरकार डॉ० धन सिंह रावत आगामी मंगलवार को दो दिन के पिथौरागढ़ दौरे पर विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और निरीक्षण करेंगे

MY BHARAT TIMES, रविवार, 4 अक्टूबर 2020, पिथौरागढ़ (सू०वि०),राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास उत्तराखण्ड सरकार डॉ० धन सिंह रावत दिनांक 06 अक्टूबर (मंगलवार), 2020 सांय 8ः00 बजे से दिनांक 08 अक्टूबर (गुरूवार), 2020 तक जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुँच रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रमुख निजी सचिव उच्च शिक्षा राज्य मंत्री आर एस देव ने अवगत कराया कि, डॉ० धन सिंह रावत दिनांक 06 अक्टूबर (मंगलवार), 2020 को सांय 8ः00 बजे थल पहुँचकर रात्रि विश्राम लोक विश्राम गृह थल में करेंगे, तत्पश्चात् 07 अक्टूबर (बुधवार), 2020 को प्रातः 09ः00 बजे थल से मुवानी को प्रस्थान करेंगे, 09ः30 बजे मुवानी पहुँचकर निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय मुवानी का निरीक्षण कर 10ः45 बजे वहाँ से मुनस्यारी को प्रस्थान करेंगे जहाँ अपराह्न 14ः00 बजे मुनस्यारी स्थित रूसा (फेज-2) अन्तर्गत राजकीय महाविद्याल, मुनस्यारी के बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुनस्यारी से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम नारायण आश्रम धारचूला में करेंगे। तत्पश्चात् दिनांक 08 अक्टूबर (गुरूवार), 2020 को प्रातः 08ः00 नारायण आश्रम से प्रस्थान कर 11ः00 बजे बलुवाकोट स्थित राजकीय महाविद्यालय, बलुवाकोट में निर्मित कक्षा-कक्षों, प्रयोगशाला आदि का लोकार्पण कर दोपहर 12ः00 वहाँ से नारायणनगर को प्रस्थान करेंगे तथा अपराह्न 13ः30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणनगर के बहुद्देश्यीय भवन का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात् वहाँ से प्रस्थान कर अपराह्न 16ः30 बजे दुग्ध संघ, पिथौरागढ़ की दुग्धशाला के क्षमता विस्तार प्लांट का भूमि पूजन कर रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह, पिथौरागढ़ में करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *