- दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुँचे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि।
- आज नर्मदा जिले के केवड़िया में जंगल सफारी, सरदार पटेल प्राणी उद्यान और आरोग्य वन का किया उद्घाटन।
MY BHARAT TIMES, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिन के गृह क्षेत्र गुजरात पहुँचे। गुजरात पहुँचने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पीएम मोदी ने केवड़िया पहुँचकर कई योजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की समृद्ध पुष्प परंपराओं, तमाम पौधों के साथ-साथ कल्याण और अच्छे स्वास्थ्य के पारंपरिक तरीकों पर केंद्रित ‘आरोग्य वन’ का भी उद्घाटन किया। इस दौरान बताया गया कि वन में तकरीबन पाँच लाख से ज्यादा औषधियाँ हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्राणी उद्यान की पक्षीशाला का दौरा भी किया। वहाँ पीएम मोदी ने तोतों के साथ कुछ समय बिताया।
महेश और नरेश कनोडिया के परिजनों से मिले पीएम मोदी—–
पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर महेश और नरेश कनोडिया के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जिनका हाल ही में निधन हो गया था। पीएम मोदी ने दोनों भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की।महेश कनोडिया गुजरात के एक संगीतकार और भाजपा के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश कनोडिया एक अभिनेता थे।
पीएम मोदी ने सेल्फी पॉइंट का किया उद्घाटन —–
आरोग्य वन तकरीबन 17 एकड़ में फैला है। अलग-अलग औषधीय पौधों के अलावा कई आकर्षक फूलों की बहार इस वन में होगी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे वन का निरीक्षण किया। उन्होंने गोल्फ कार्ट पर सवार होकर पूरे आरोग्य वन का चक्कर लगाया। आरोग्य वन का चक्कर लगाने के दौरान उन्होंने एक सेल्फी पॉइंट का भी उद्घाटन किया। आरोग्य वन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में ‘आरोग्य वन’ का भ्रमण किया। इस पार्क में सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियाँ हैं और उनके उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के लिए न्यूट्रिशन पार्क का भी लोकार्पण किया। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। साथ में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी रहे मौजूद।
प्रधानमंत्री ने एकता क्रूज सेवा का भी किया उद्घाटन —–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ इसकी सवारी की और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक का सफर तय कर खूबसूरत नजारे का अवलोकन किया। एकता क्रूज सेवा के माध्यम से पर्यटक फेरी बोट सर्विस के जरिए नर्मदा नदी में श्रेष्ठ भारत भवन से लेकर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की छह किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। साथ ही वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के खूबसूरत नजारे का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस यात्रा को 40 मिनट में तय किया जा सकेगा, जिसमें एक नाव पर अधिकतम 200 यात्री सफर कर सकेंगे। फेरी सेवाओं के लिए नया गोरा पुल खास तौर से बनाया गया है। नाव सेवा को शुरू करने का उद्देश्य ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आने वाले पर्यटकों को बोटिंग सेवाओं का अनुभव देना है।
केवडिया में ही होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रात्रि विश्राम —–
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया में ही रात्रि विश्राम करेंगे। कल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।