भोपाल में कोरोना के 190 नए पॉजिटिव मरीज मिले

राजधानी में कोराना वायरस के तेवर अब भी गर्म बने हुए है। शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है। इसके चलते अब शहर में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 10 हजार के पार हो गई है। शनिवार को 190 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर संक्रमितों की संख्‍या अब 10300 पहुंच गई है। संक्रमित मिलने वालों में बागसेवनिया थाने से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हनुमानगंज थाने से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। ऐशबाग पुलिस स्टेशन से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पुलिस स्टेशन सुखी सेवनिया से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस लाइंस गोविंदपुरा से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित निकले है। पुलिस लाइंस नेहरू नगर से एक ही परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस लाइंस जहांगीराबाद से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 25 वी बटालियन से एक जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है। ईएमई सेंटर से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। जीएमसी से तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स कैम्पस से तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले है। फायर स्टेशन फतेहगढ़ से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसबीआइ ऑफिसर कालोनी से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। बीएसएनएल ऑफिस से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। आराधना नगर से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित निकले है।

भीमनगर से दो लोग संक्रमित निकले है। विलेज नेपानिया जाट से 2 लोग संक्रमित निकले है। सिस्टेक रातीबड़ से 3 लोग संक्रमित निकले है। रोहित नगर से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित निकले है। गुलमोहर से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए है। कैपीटल माल भोपाल विलेज से 2 लोग संक्रमित निकले है। ग्रामीण क्षेत्र गेंहुखेड़ा कोलार से 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चार इमली से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। पीपुल्स माल के पास एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह अब कोरोना संक्रमण के कारण शहर में 275 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 8386 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर रवाना हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *