MY BHARAT TIMES,13 अक्टूबर 2020, पिथौरागढ़ (सू०वि०) भर्ती निदेशक/भर्ती चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि थलसेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन विगत 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक सेना छावनी रानीखेत में जो सेना भर्ती हुई थी, उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आगामी 01 नवम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे जनपद पिथौरागढ़ के जनरल बी०सी० जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी एवं सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के दिन प्रातः 05ः00 बजे जनरल बी०सी० जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया है कि जिन अभ्यर्थियों को रानीखेत भर्ती के दौरान प्रवेश पत्र प्राप्त हो चुका है और जो अभ्यर्थी सेना अस्पताल बरेली या पिथौरागढ़ से चिकित्सा पुनः परीक्षण में फिट होकर आये हैं, वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रातः 8ः30 बजे अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील ( मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट ,देवलथल, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं गनाई गंगोली) के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे तथा दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को पिथौरागढ़, थल, कनालीछीना एवं बंगापानी तहसील के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे एवं दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील ( मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट ,देवलथल, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं गनाई गंगोली) के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे एवं दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को पिथौरागढ़, थल, कनालीछीना एवं बंगापानी तहसील के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे व दिनांक 23 अक्टूबर 2020 जनपद पिथौरागढ़ के तहसील ( मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट ,देवलथल, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं गनाई गंगोली) के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे एवं 24 अक्टूबर 2020 को को पिथौरागढ़, थल, कनालीछीना एवं बंगापानी तहसील के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया है कि जिन अभ्यार्थियों की चिकित्सा पुनः परीक्षण अभी तक नही हो पाया है वे अपने संबंधित सेना अस्पताल से मेडिकल कराकर थलसेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए आगामी 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 8ः30 बजे तक संपर्क कर लें एवं समस्त अभ्यर्थी अपने साथ फेस मास्क, गलव्स और सेनिटाइजर ले कर आयेंगे व समस्त कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे।