हल्द्वानी शहर तथा सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र मे फंसे श्रमिकों एवं जरूरतमंदों को राशन की किट पहुँचाने के लिए अधिकारियों का सचल दल बनाया गया है

MY BHARAT TIMES, रविवार, 26 अप्रैल 2020, हल्द्वानी(सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि संक्रमण काल के दौरान जिले मे कोई गरीब, बेसहारा मजदूर, भूखा नहीं रहे इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता के साथ दिन-रात जूटी हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में आम आदमी के साथ ही मध्यम वर्गीय तथा राशनकार्ड धारकों को भी खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी सस्ता गल्ला दुकानों से तीन महीने का अग्रिम खाद्यान्न पूर्ति विभाग की निगरानी में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त धनराशि से अब तक आटा, चावल, दाल, तेल, मिर्च मसाले, नमक व अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट ऐसे लोगों को दिये जा चुके हैं, जिसके पास राशन कार्ड नहीं हैं। इस प्रकार खाद्यान्न के 15 हजार पैकेट मजदूरों, श्रमिकों को वितरित किये गये हैं। इसके वितरण का कार्य शहरीय क्षेत्र में तहसील कर्मीयों तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। सम्बन्धित लोगों की सूची पार्षदों/सभासदों तथा ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हो रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी शहर तथा सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र मे फंसे श्रमिकों एवं जरूरतमंदों को राशन की किट पहुँचाने के लिए अधिकारियों का सचल दल बनाया गया है। इस सचल दल के अधिकारी समाज सेवियों से निःशुल्क खाद्य सामग्री प्राप्त कर उनके पैकेट बनवाकर वितरण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत 10 अप्रैल से वर्तमान तक सचल दल के अधिकारियों ने गौजाजाली, माया नगर, आरके टैन्ट हाउस गली कुसुमखेडा, होली कालोनी, भगवानपुर, संजय कालोनी का भ्रमण कर सूची तैयार की तथा इसके अलावा विभिन्न हैल्प लाइनों तथा जनमानस से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जरूरतमदों की सूची तैयार की गई। सचल दल के अधिकारियों की टीम ने अब तक 1175 परिवारों को खाद्य सामग्री की किट जिसमें आटा, चावल, तेल, दाल, मसाले, नमक, चीनी, चाय पत्ती आदि थे का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सामग्री के वितरण के समय कोरोना महामारी के सुरक्षात्मक उपाय अपनाने हेतु मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। सर्वे एवं सामग्री वितरण के कार्य में सम्बन्धित क्षेत्र के वार्ड मेम्बर, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता तथा एनजीओ प्रतिनिधि का सहयोग लिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष गठित सचल दल का नेतृत्व कुल सचिव कुमाऊँ विश्वविश्विद्यालय डॉ० महेश कुमार कर रहे हैं। इनके साथ उपनिदेशक उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी रेखा कोहली, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि टीम के साथ नवीन चन्द्र पनेरू, मीनू पाठक, टीसी पाण्डे, अमित आर्य, प्रिन्स, कौशल भी सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *