सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकियों को घेरा

MY BHARAT TIMES, राजौरी, दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में सेडोव और हिरपोरा के बीच पड़ने वाले जंगलों जिसे चूर की गली के नाम से भी जाना जाता है, में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस का दावा है कि सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने यहां चार से पांच आतंकवादियों की घेराबंदी कर रखी है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। जंगल घना होने की वजह से अभी तक आतंकवादियों को पूरी तरह से घेरा नहीं जा सका है। उनके घेरने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस का एसओजी का दल सेना व सीआरपीएफ के जवानों के साथ चूर की गली इलाके में पहुंचा। लोगों ने बताया कि उन्होंने जंगल में कुछ अज्ञात लोगों की हलचल देखी है। उनके पास हथियार भी थे। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने जंगल में प्रवेश कर जैसे ही आतंकियों की तलाश शुरू की। तभी सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आता देख आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं परंतु वे अभी भी गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *