विभिन्न विकास खण्डों के न्याय पंचायतों में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाईन, वैलिडेशन, ऑथेंटिकेंशन, त्रुटिसुधार हेतु कैम्प लगाये गये

MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020, भीमताल/नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के आदेशों पर नियत रोस्टर के अनुसार विभिन्न विकास खण्डों के न्याय पंचायतों में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाईन, वैलिडेशन, ऑथेंटिकेंशन, त्रुटिसुधार हेतु कैम्प लगाये गये। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने कहा कि पूर्ति निरीक्षकों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ जनपद के पहाड़ी विकास खण्डों के 5 न्याय पंचायतों में राशन कार्ड ऑनलाईन, वैलिडेशन, ऑथेंटिकेंशन, त्रुटिसुधार शिविर लगायें गये, जिसमें 302 राशन कार्ड ऑनलाईन, वैलिडेशन, ऑथेंटिकेंशन, त्रुटिसुधार हेतु आवदेन दस्तावेज प्राप्त हुए साथ ही 396 आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ ऑनलाईन लिंक करने हेतु प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धारी के न्याय पंचायत मजयूली में 115 आवदेन, विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत बेतालघाट में 15 आवदेन, विकास खण्ड ओखलकाण्डा के न्याय पंचायत काला आगर में 65 आवेदन, विकास खण्ड भीमताल के न्याय पंचायत पिनरों में 8 आवदेन तथा विकास खण्ड रामगढ़ के न्याय पंचायत प्यूड़ा में 99 आवेदन प्राप्त हुये। जहाँ इन्टरनेट सुविधा प्राप्त थी वहाँ ऑनलाईन तथा त्रुटिसुधार मौके पर ही किया गया। जहाँ इन्टरनेट सुविधा नहीं थी, उनके आवेदन का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गाॅव में जिन पुत्रियों का विवाह हो गया और जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई उनके राशन कार्ड से यूनिट निस्त अथवा जोड़े गये। विभिन्न शिविर में ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, प्रधान शिला लेख देवेन्द्र चन्द्र, अनर्पा रेखा आर्या, मनाघेर राजेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सस्दय वीरेन्द्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह असवाल, विजय जोशी, राहुल डांगी, दिवाकर लोहनी ,जनता, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *