भीमताल क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रतिनिधियों ने उठाई जनता से जुड़ी समस्या

  • अफसर गांव के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को अनदेखा न करें : डॉ. हरीश बिष्ट

MY BHARAT TIMES, शनिवार, 19 दिसम्बर 2020, नैनीताल। भीमताल विकास खंडकी क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि गांवों की समस्याओं का समय पर समाधान न हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्या का तत्काल समाधान करने को कहा।
भीमताल विकास खंड के सभागार में पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख ने मीडिया में आनै के बाद समस्याओं को गंभीरता से लेने का आरोप लगाया। प्रधान संगठन की अध्यक्ष हेमा आयाॅ ने घोड़ाखाल-धुलई सड़क खो ठीक करने की मांग की। ब्लाक प्रमुख ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से विकास कार्यों को आगे बढ़ाए। प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। भविष्य में यह समस्या नहीं उठनी चाहिए। बैठक में हेमलता मेहरा, मंजू पलड़िया, हिमांशु पांडेय, हेमा आयाॅ,हर गोविन्द रावत, गोपाल कृष्ण, जया बोहरा, च॔द्रकला जोशी, कमल गोस्वामी समेत तमाम विभागों के अफसर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *