जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ० एम.एस. गुंज्याल ने बताया कि आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि का वितरण कोरोना वारियर्स को किया जा रहा है जिससे इम्युनिटी पावर बढ़ेगी

MY BHARAT TIMES, गुरुवार, 13 अगस्त 20202, देहरादून, (सूचना)। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग के माध्यम से फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स, सफाई कर्मीयों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों को आयुष रक्षा किट नि:शुल्क वितरित किये जा रहे हैं । आयुष रक्षा किट के औषधियों से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ० एम.एस. गुंज्याल ने बताया कि आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि का वितरण कोरोना वारियर्स को किया जा रहा है जिससे इम्युनिटी पावर बढ़ेगी। आयुष किट में अश्वगंधा वटी, संशमनी वटी के साथ ही आयुष रक्षा क्वाथ में गिलोई, वासा, तुलसी,मधुयष्ठी, मारिच, पिप्पली, सौठ औषधि मिक्स है, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी व कोरोना से बचाव होगा। उन्होंने बताया कि अभी बीस हजार किट विभाग को प्राप्त हुये है जिनका वितरण किया जा रहा है। 80 हजार किट की माँग की गई है, जिनका वितरण कोरोना वारियर्स को किया जायेगा।
वरिष्ठ चिकित्सक/नोडल अधिकारी डॉ० प्रदीप मेहरा ने बताया कि आयुर्वेदिक यूनानी विभाग द्वारा जनपद में एक लाख आयुष रक्षा किट फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स, सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ ही अन्य विभागीय कर्मचारियों जो कोरोना मे कार्य कर रहे है को वितरित किया जायेगा ताकि वे स्वंय स्वस्थ रहकर कोरोना महामारी मे कार्य कर सकें। डॉ० प्रदीप मेहरा ने बताया कि जनपद को प्राप्त 20 हजार आयुष रक्षा किट मे से लगभग 11 हजार किट वितरित किये जा चुके है। उन्होने बताया कि आयुष रक्षा किट कोविड केयर संेटर मोती नगर मे 220,बागजाला में 60, स्टेजिंग एरिया गौलापार में 300,राॅयल विंसर में 60, नगर निगम मे 735, पुलिस विभाग मे 2330, जिलाधिकारी कार्यालय में 200, सीएमओ आफिस में 70, रामनगर के विभिन्न कोविड सेन्टरो व नगर पालिका मे 500, सीआरपीएफ काठगोदाम में 500, उच्च न्यायालय मे 300, नैनीताल कोविड केयर सेन्टरों मे 250 आयुषरक्षा किट नि:शुल्क वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक के वृद्वजनों हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के माध्यम से आयुष रक्षा किट नि:शुल्क वितरित किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *