शुक्रवार, 17 अप्रैल, 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिले के मुखिया जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा इलाकों का मौका मुआयना कर वहाँ के वाशिन्दों के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने वितरित की जा रही खाद्यान किट तथा सेनेटाइजर कार्य, गैस वितरण आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा की। लाईन नम्बर-8 में जिलाधिकारी के गुजरते वक्त लोगों ने घरों से पुष्प वर्षा की, लाईन नम्बर-17 में पहुँचने पर घर की दहलीज पर आकर छोटे बच्चे हैदर ने आकर गुलाब का फूल देकर जिलाधिकारी श्री बंसल का खैरमकदम किया और तारीफ की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बनभूलपुरा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे तथा अधिकारियों की पीठ थपथपाकर मनोबल बढ़ाया, वही जिलाधिकारी ने पीपीई किट से लैस स्वास्थ्य कार्मिकों से मुलाकात की और उनके कार्यों की जानकारियाँ लेते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने नगर निगम द्वारा सेनिटाजेशन व सफाई का कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की हौसला अफजाई की साथ ही सफाई कर्मचारियों से अपना ख्याल रखने की हिदायत भी दी।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों से कहा कि वे तत्परता के साथ मनोयोग के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में जनसेवा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर बनभूलपुरा क्षेत्र मे रोस्टर के अनुसार वार्डवार सस्ते गल्ले की दुकानें खोली जायेंगी, लेकिन सोशल डिस्टैनसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। उन्होेने सीएमओ डॉ० भारती राणा को निर्देशित किया कि यदि बाहर से दवा खरीदकर भी मरीजों को उपलब्ध करानी पड़े तो उपलब्ध कराई जाए। आशा व एएनएम द्वारा जरूरत मन्द लोगों को दवा वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र मे मेडिकल मोबाइल वाहन का रोस्टर तय कर लगा दिया गया है, जो प्रत्येक वार्ड मे राउन्ड करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय मेडिकल स्टोर सेक्टर मजिस्टेट की संस्तुति पर दोपहर 1 बजे के बाद भी खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे जनरल स्टोर व राशन की दुकानें सामान की आपूर्ति जनता को उनकी माँग पर होम डिलीवरी की जायेगी लेकिन आपूर्ति विभाग द्वारा जो राशन की किट वितरित की जा रही है उसके लिए लोग सोशल डिस्टैनसिंग बनाते हुये ले सकते हैं।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने लोगों की दिक्कत समझते हुए यह निर्णय लिया है कि बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24×7 कार्य करने वाली पैथलैब खोली जायेगी इस बावत सीएमओ को निर्देश दिये कि बनभूलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पैथलैब क्रियाशील करने की कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने ड्यूटी पर लगे आरएएफ तथा पुलिस फोर्स से कहा कि उनके द्वारा जो ड्यूटी निभाई जा रही है वह सराहनीय है, आवश्यकता पड़ेने पर अतिरिक्त पैरामिल्ट्री फोर्स की व्यवस्था की जायेगी।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर कतई ना निकलें। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान हमारी भरसक कोशिश है कि हम यहाँ के वाशिदों को हर आवश्यक चीजें उनके दरवाजे तक मुहैया करायेंगे।
निरीक्षण के दौरान निदेशक डेयरी/पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ० भारती राणा, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, जोनल मजिस्टेट अशोक जोशी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र सिह चैहान, एसीएमओ डॉ० रश्मि पंत, डॉ० टीके टम्टा, डीएसओ मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।