My Bharat Times, देहरादून दिनांक 09 अक्टूबर 2020 (जि.सू.का), वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गयी अपेक्षानुसार समस्त शासकीय कार्यालयों में आज सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनमानस से कोविड-19 संक्रमण के बचाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेशकवर का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोने एवं समय-समय पर सेनिटाइज करने, कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेने की अपेक्षा की तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए अन्य व्यक्तियों को भी इस हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित पार्क हर्षदेव इन्कलेव धर्मपुर डाण्डा अम्बीवाला गुरूद्वारा रोड़, रेस्ट कैम्प रोड निकट सुन्दर रेजीडेंसी, मधुर विहार लेन नम्बर-2 सहस्त्रधारा रोड, देव ऋषि एन्कलेव गली नम्बर-10 निकट थाना पटेलनगर, निकट विवेकानंद बाल वाटिका स्कूल हरिपुर नवादा, शान्ति विहार अजबपुरकला फेज-1, त्रिमूर्ति एन्कलेव दून यूनिवर्सिटी रोड, बीएसए आफिस माता मन्दिर रोड अजबपुर कला एवं सेवलाकला कृष्णा विहार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 9 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 09 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 242 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14809 हो गयी है, जिनमें कुल 12304 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2089 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1655 सैम्पल भेजे गये।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 1541 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 81305 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अन्तर्गत 24839 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 166 आईसीयू बैड रिक्त हैं।
जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 63 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कन्टेंनमेंन्ट जोन क्षेत्र 07 वाहनों के माध्यम से 53 क्विंनटल फल-सब्जी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 187 ली0 दूध वितरित किया गया।