जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

MY BHARAT TIMES, सोमवार, 5 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उप जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करने हेतु किये जा रहे उपायों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों में जागरूकता सम्बन्धी होर्डिंग लगाने के साथ ही बस, बिक्रम, टैम्पों आदि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों पर पोस्टर, बैनर चस्पा करें तथा विभिन्न स्थानों, कालोनियों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता पम्पलेट भी वितरित कराये जाएं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पैनी निगाह रखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सेनिटाइजेशन के साथ ही मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करवाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि शीत ऋतु के आगमन के दृष्टिगत अस्थमा से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए ऐसे व्यक्तियों की निगरानी की जाय कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर ऐसे व्यक्त्तियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एम्स के चिकित्सकों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय से एक प्रश्नावली (Questionnaire) तैयार किया जाय जिससे होम आईशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से सम्पर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें, इससे ऐसे व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी तथा सम्बन्धित को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती करने की स्थिति में समय से चिकित्सालय उपचार हेतु लाया जा सकेगा, जिससे समय से उपचार न मिलने के कारण होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आयेगी। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों, सब्जी, मण्डी, बाजारों, एटीएम, बैंक एवं अन्य कार्यालय आदि स्थानों पर निरन्तर साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन कार्य किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। आज जनपद अन्तर्गत आइवरमैक्टिन की 2630 टेबलेट वितरित की गयी, जिसमें विकासभवन में 40, जिला पूर्ति कार्यालय में 600, मण्डी समिति में 300, एसडीएच मसूरी में 500, पीएचसी कालसी में 560, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में 30, सीएचसी डोईवाला में 600 वितरण हेतु भेजी गयी। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 1107 इन्दिरा नगर कांवली, ए-70 नेहरू कालोनी, आर्शीवाद एन्कलेव लेन नम्बर 11 कावंली एवं दून ब्लोसम स्कूल के पास सहस्त्रधारा रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित इन्द्रेश नगर कांवली रोड (पार्षद वाली गली), अपर तुनवाला (मौर्य कालोनी), 137 दून विहार जाखन, लोअर नत्थनपुर (शांतिकुज कालोनी), में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 204 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14150 हो गयी है, जिनमें कुल 11020 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2757 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1670 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 159 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 127 व्यक्तियों का चालान किये गये। आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में 29626 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 208 ली0 दूध वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *