जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में निरन्तर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाये जा रहे

MY BHARAT TIMES, गुरुवार, 23 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में निरन्तर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाये जा रहे, जिसके लिए जनपद की सीमा चैकपोस्ट पर व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद में कोविड-19 संक्रमण के बढते खतरे को दृष्टिगत रखते हुए अब स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकृत व्यक्तियों की ऑनलाईन एन्ट्री होगी, जिससे आने वाले व्यक्तियों को एक ही क्लिक पर चिन्हित किया जा सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे द्वारा आज आशारोड़ी चैकपोस्ट पर पंहुच कर चैक पोस्ट पर अपनाई जा रही व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 170 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें, सभी चालन साहिया क्षेत्रान्तर्गत 25, ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 145 चालान किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 448 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 86 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 27 ली० दुध विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे
347 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 174 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।आज अपराह्न तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 242 व्यक्ति गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1746 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 24585 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 46 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।

लाॅकडाउन अवधि में शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्री आलोक धस्माना,
फार्मासिस्ट, क्वोरंटीन सेन्टर
कोविड-19, के अन्तर्गत दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *