MY BHARAT TIMES, गुरुवार, 21 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमण के प्रभाव के नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत ऐसे क्षेत्रों जहाँ कोविड-19 के संक्रमण का प्रभाव अधिक हैं, से आने वाले प्रवासियों को स्वास्थ्य जाँच एवं सैम्पलिंग कराने के उपरान्त इन्सटीट्यूशनल क्वारेंटीन किया जा रहा है। इसी क्रम में आतिथि तक विभिन्न राज्यों के रेड जोन से आने वाले कुल 217 व्यक्ति जो मुम्बई, गुजरात तथा राजस्थान से आये हैं को इन्सटीट्यूशनल क्वोंरटीन किया गया है। जो व्यक्ति ऑरेंज एवं ग्रीन जोन से जनपद में आ रहे हैं उनको होम क्वारेंटीन किया जा रहा है। अब तक जनपद में 6606 प्रवासियों को होम क्वारेंटीन किया गया है, जिनकी विभिन्न टीमों के साथ ही, विभिन्न स्तरों पर माॅनिटिरिंग की जा रही है।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 148 व्यक्तियों को 6 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें उत्तरकाशी के लिए 20, टिहरी गढ़वाल के लिए 27, चमोली के लिए 41, रूद्रप्रयाग के लिए 25, पौड़ी गढ़वाल के लिए 35 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3762 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये, जिनमें थाना पटेल नगर में 500, पटेल नगर चौकी में 450, धारा चौकी में 500, इन्दिरानगर चौकी में 200, थाना रायपुर में 728, थाना नेहरू कालोनी में 650, आईएसबीटी चौकी में 490, नगर निगम में 75, कचहरी में 103, घंटाघर में 32, पत्थरीबाग में 4, ट्रांस्पोर्ट नगर में 20, आईटी पार्क में 10, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 929 निराश्रित पशुओं जिसमें 572 श्वान, 311 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 100 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, कोतवाली दून में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। दून हैप्पी मील्स में श्रीमती गरिमा मेहरा दौसानी गढीकैन्ट द्वारा 10 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गई।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 975 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 12628 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2424 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। मोबाईल एटीएम वैन आज बीस बीघा/शिवा एन्कलेव/आवास विकास ऋषिकेश में जनसेवा हेतु उपलब्ध रही।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय के 49 कार्मिकों, जैविक बोर्ड के 15, बीज प्रमाणीकरण कार्यालय के 19, भूमि संरक्षण के 23 एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के 27 कार्मिको सहित कुल 133 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 79 काॅल प्राप्त हुई हैं, जो सभी पास से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 67 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 49.78 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 121.60 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा चमन विहार कालोनी में 45 ली०, आशुतोष नगर में 35 ली०, बीस बीघा में 35 ली०, शिवा एन्कलेव में 30 ली० तथा आवास विकास में 30 ली० कुल 175 ली० दूध विक्रय किया गया।
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, 21 मई 2020 के कोरोन वाॅरियर्स :
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
उत्तरांचल पंजाबी महासभा, देहरादून
श्री सचिन आनन्द, सचिव
लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
देहरादून रेलवे स्टेशन
श्री गणेश चन्द ठाकुर,
स्टेशन निदेशक, उत्तर रेलवे,
जनपद से अन्य राज्यों को भेज जाने वाले व्यक्तियों हेतु 5 विशेष ट्रेन चलाये जाने में जिला प्रशासन को सहयोग किया।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 112 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये तथा 100 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 4 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 51 हो गयी है, जिनमें 29 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 21 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 28500 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी की गयी। जिसमें जनपद में होम क्वारेंटीन किये गये 493 व्यक्तियों की निगरानी भी सम्मिलित है।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 3 राहत शिविरों में ठहरे हुए 101 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी।
आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 161 एन-95 मास्क, 550 ट्रिपल लेयर मास्क, 65 पीपीई किट, 700 वीटीएम वायल, 1140 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 138 सेनिटाइजर वितरित किये गये। आज दोपहर तक कुल 84 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 28, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 8, रायवाला चैकपोस्ट पर 13 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 35 सैम्पल शामिल हैं।