जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सतर्कता बरती जा रही है : जिलाधिकारी

MY BHARAT TIMES, देहरादून, 22 अक्टूबर 2020 (जि.सू.का), जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंमेंट जोन में निरन्तर सतर्कता बनाए रखने एवं समय-समय पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाए जांचने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत भले ही विगत माह की तुलना में इस माह संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आई है, किन्तु इसका यह अर्थ कदापि नही है कि कोरोना का खतरा टल गया है। उन्होने कहा कि आगामी कुछ माह संक्रमण के दृष्टिगत चुनौती पूर्ण है इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिक सतर्क रहने तथा मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों में किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, माल्स आदि स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क उपयोग करवाने, थर्मल स्क्रीनिग के साथ ही निरन्तर एन्टीजन टैस्टिंग भी करवाएं जाए तथा इन कार्यों की लगातार माॅनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपद में सैम्पलिंग और बढाये जाने तथा विभिन्न स्थानों पर चिकित्सकीय टीम भेजकर सैम्पलिंग करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
जिधिकारी ने जनपद में अवस्थित होटल, रेस्टोंरेट एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों, सहित ठेली, रेहड़ी वाले छोटे व्यवसायियों से अनुरोध किया है वे अपनी संस्थानों, दुकानों आदि में कार्यरत कार्मिकों/श्रमिकों, सहित स्वयं भी मास्क उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस विभाग एंव जिला प्रशासन के अधिकारियों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय द्वारा विभिन्न धर्मपुर सकूल वाली गली में स्थित कन्टेंनमेंट जोन का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कन्टेंमेंन्ट जोन में बेरिकेटिंग, आने जाने वाले रास्तों पर होमगार्ड के जवान तैनात पाए गये तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता सामग्री चस्पा पाई गयी।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 107 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 16541 हो गयी है, जिनमें कुल 14397 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 1449 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1654 सैम्पल भेजे गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 208 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 120 व्यक्तियों के चालान किये गये। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अन्तर्गत 17548 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया है। दुग्ध विकास विभाग द्वारा विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 57 ली0 दूध वितरित किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा चन्दरनगर क्षेत्र में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा इस दौरान 67 घरों का सर्वे किया गया, निरीक्षण के दौरान 5 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी को डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 22 अक्टूबर 2019 तक 4629 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। क्षेत्रीय आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निरन्तर अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है तथा मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट किया जा रहा है तथा डेंगू नियंत्रण हेतु लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *