MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कन्टेंनमेंन्ट जोन में एक्टिव संर्विलांस बढ़ाते हुए प्रभावी कान्टेक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस करवाने तथा हाई रिस्क व्यक्तियों को आईवरमैक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराने के साथ ही को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियों (बजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं) को चिकित्सकीय परामर्श के उपरान्त आईवरमैक्टिन टेबलेट उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने जनपद की विभिन्न तहसील क्षेत्रान्तर्गत सैम्पलिंग बढाने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं चिकित्साधिकारियों को दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जनपद की सीमाओं पर प्रभावी सर्विलांस कार्य एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग कराने के साथ ही जनपद में अन्य राज्यों एवं जनपदों से आ रहे प्रत्येक व्यक्ति की बार्डर पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल को होम आईसोलेशन व्यक्तियों का पंजीकरण अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निजी चिकित्सालयों हिमालयन हाॅस्पिटल एवं महंत इन्द्रेश हाॅस्पिटल से समन्वय करते हुए उक्त चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बैड एवं वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में कल से हो रही रोडवेज बसों के संचालन पर अपर जिलाधिकारियों सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष निगाहबानी रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित अजबपुरकलां स्थित विजय बहुगुणा टीएचडीसी कालोनी, 24/21/1 बंगाली मौहल्ला, टीएचडीसी काॅलोनी अजबपुरकलां एवं चमन विहार फेज नम्बर-2 लेन नम्बर-3 निकट आईटीबी रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नया गाँव हाथी बड़कला, प्रेमनगर माफी (चरखी गेट निकट) एवं लौहार गली 256-ए डाकरा नागेश्वर गढ़ी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र की 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 174 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 12867 हो गयी है, जिनमें कुल 9558 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2971 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जाँच हेतु कुल 1741 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 135 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2347 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 78136 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 45 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 9 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब तक कुल 5226 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 507 व्यक्तियों के चालान किये गये। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 664 व्यक्ति पहुँचे तथा 540 व्यक्तियों को गंतव्यों तक भेजा गया। आज अपराह्न तक कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 190 तथा कोठगोदाम से देहरादून रलेवे स्टेशन पर 410 व्यक्ति पहुँचेतथा देहरादून से दिल्ली हेतु 267 तथा काठगोदाम हेतु 408 व्यक्ति गये। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 220 ली० दूध वितरित किया गया।