कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने किया इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन का भव्य स्वागत

MY BHARAT TIMES, 21 अगस्त 2021, देहरादून/जौलीग्रांट। कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन का जौलीग्रांट एयरपोर्ट में कुर्मांचल परिषद प्रतीक चिन्ह, शॉल एवं पिठीया अक्षत लगाकर भव्य स्वागत किया गया। पवनदीप की जौलीग्रांट आगमन की खुशी में महिलायें अपने पारंपरिक परिधानों के साथ हाथ में थाल सजाकर भव्य स्वागत के लिए पहुँची।

केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबीता शाह लोहनी, महिला उपाध्यक्ष प्रेमा तिवारी एवं गढी शाखा की सांस्कृतिक सचिव हंसा राणा द्वारा पवनदीप के पिता श्री सुरेश राजन के लिए राखी एवं बधाई पत्र भी भेजा गया। कूर्माचल, सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने पवनदीप को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे कुर्मांचल परिवार की तरफ से ढेरों आशीर्वाद एवं बधाईयाँ दी।
