आज विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जनपद के सीमाओं पर रैपिड टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें आज 44 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किये गये

शनिवार, 23 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में लगातार विभिन्न टीमों द्वारा सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम सम्बन्धित क्षेत्र में घर-घर सम्पर्क करते हुए व्यापक स्तर पर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटीन एवं इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन किया गया, निर्धारित नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे, नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाही की जायेगी। आज विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जनपद के सीमाओं पर रैपिड टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें आज 44 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किये गये।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को कल 24 मई 2020 को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न बाजार में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप चिन्हित व्यक्तियों के चिकित्सकीय पर्यवेक्षण में क्वारेंटाईन किये जाने हेतु  जनपद अवस्थित 10 संस्थान/होस्टल यथा देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ़ टैक्नाॅलाजी सुद्धोवाला, शिवालिक कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग शीशमबाड़ा, माया ग्रुप ऑफ़ कालेज सेलाकुई, उत्तरांचल डेन्टल कालेज लालतप्पड़ माजरीग्रांट एवं हिमालयन आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक संस्थान फतेहपुर डांडा, अंशिका फोर्ड-पौंधा, यूथ जैम्स-पौंधा, अरिहंत होम पौंधा, अंकुर पैलेस-कण्डोली एवं अशोका हाॅस्टल-कण्डोली को Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 में वर्णित प्राविघानों के अन्तर्गत अधिग्रहण किया गया है।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 616 व्यक्तियों को 28 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें पौड़ी गढ़वाल के 101, उत्तरकाशी के 172, टिहरी गढ़वाल के 101, चमोली के 17, हरिद्वार के 20, रूद्रप्रयाग के 80, उधम सिंह नगर के 9, नैनीताल के 29, अल्मोड़ा के 27, पिथौरागढ़ के 11 बागेश्वर के 22 चम्पावत के 27 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया तथा हल्द्वानी भेजे गये वाहन में धामपुर उत्तर प्रदेश के 1 व्यक्ति को हल्द्वानी जाने वाली बस में गृह  जनपद हेतु भेजा गया है।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1007 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 13423 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, सत्य सांई सेवा संस्थान, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 2796 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, थाना पटेलनगर में 500, पटेलनगर चौकी में 580, धारा चौकी में 100, इन्दिरानगर चौकी में 100, थाना रायपुर में 200, थाना नेहरू कालोनी में 500, आईएसबीटी चौकी में 600, नगर निगम में 80, कचहरी में 82, घंटाघर में 22, पत्थरीबाग में 2, ट्रांस्पोर्ट नगर में 20, आईटी पार्क में 10, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 11 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 74.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 473 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 25 ली०, आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 35 ली०, बैरा कालोनी में 30 ली०, कुल 90 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 897 निराश्रित पशुओं जिसमें 537 श्वान, 314 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आज 505 अन्नपूर्णा किट वितरति की गयी जिनमें, कोतवाली दून में 100, थाना राजपुर में 50, थाना डालनवाला में 100, तहसील मसूरी में 250 एवं तहसील सदर में 5 अन्नपूर्णा किट वितरित की गयी।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ० ए.के. डिमरी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज में 70 व्यक्त्यिों को प्रशिक्षण दिया गया तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु औषधि का वितरण भी किया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 70 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें 69 पास एंव 1 मेडिकल सम्बन्धी काल प्राप्त हुई।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 67 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  74.22 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज, शनिवार, 23 मई 2020 के कोरोना वाॅरियर:

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
दून यूनिवर्सिटी देहरादून, 

लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

 

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून 
श्रीमती नेहा कुशवाहा, 
सिविल जज (सी.डी.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून 

लाॅकडाउन अवधि में जनपद देहरादून में रह रहे विभिन्न जनपदो तथा अन्य राज्यों के छात्र/छात्राएं, व्यक्ति, परिवार जो विभिन्न  छात्रावासों एवं किराये के मकान में निवासरत् हैं, को उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, प्रताड़ना, घरेलू  हिंसा के दृष्टिगत विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता निःशुल्क एवं ऑनलाइन विधिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *