MY BHARAT TIMES, सोमवार, 7 सितम्बर, 2020, पिथौरागढ़ (सू०वि०), भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के जन्म दिवस 10 सितंबर 2020 को, इस वर्ष कोविड-19 के मद्देनजर सादगी पूर्वक मनाया जाएगा। पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयंती के आयोजन के सम्बन्ध में सोमवार को एक बैठक अपर जिलाधिकारी आर० डी० पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत फाउंडेशन से आए प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के मध्य विचार विमर्श करते हुए पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयन्ती को इस वर्ष सादगी से मनाए जाने का निर्णय लेते हुए कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयंती के अवसर पर 10 सितंबर को प्रात: 9:30 बजे सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके उपरांत प्रात: 10:00 बजे जिला मुख्यालय के घंटाकरण स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पार्क में पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घंटाकरण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाय। इस हेतु सभी को मास्क का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रहेगा।
कार्यक्रम स्थल में सफाई, प्रतिमा की रंगाई पुताई के साथ ही आगंतुकों के बैठने की ब्यवस्था, टैंट, माइक आदि की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को देते हुए अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर माला एवं फूलों की व्यवस्था उद्यान विभाग द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम स्थल में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाइज के उपरांत ही कार्यक्रम में प्रवेश कराया जाएगा,इसकी समस्त व्यवस्थायें नगर पालिका द्वारा की जाएगी। बैठक में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत फाउंडेशन से आए प्रतिनिधि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी ने अवगत कराया कि इस वर्ष पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जयन्ती के अवसर पर कोविड-19, महामारी की रोकथाम हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में आयोजन के दौरान पुलिस एवं यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। बैठक में पंत फॉउंडेशन की ओर से पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र सिंह लुंठी,राजेन्द्र भट्ट, उप जिलाधिकारी तुसार सैनी, पुलिस उपाधीक्षक आर एस रौतेला, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राधिका ह्यांकी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास आदि उपस्थित रहे।