‘‘मास्क न पहनने वालों तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए’’ : जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव

MY BHARAT TIMES, देहरादून, 2 नवम्बर 2020 (जि.सू.का.), ‘‘मास्क न पहनने वालों तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारियों, नगर मजिस्टेªट तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कुछ लोगों द्वारा भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की बात को गंभीरता से लेते हुए सभी इन्फोर्समेंट से जुड़े सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों-बाजारों में बिना लाव लस्कर के औचक निरीक्षण करें तथा इस दौरान कोई भी दुकानदार व सामान्य नागरिक ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो निसंकोच सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों को भी इन्टिमेट करें कि वे स्वयं भी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें सोशल डिस्टेंिसंग के पालन हेतु दुकानों के आगे गोले बनाए।
जिलाधिकारी ने विगत कुछ दिनों से कोविड-19 के सैम्पलिंग में आशा जनक प्रगति ना पाए जाने पर असतंुष्टि व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरहाल में सैम्पलिंग की प्रगति को बढाएं। सैम्पलिंग की प्रगति बढाने के लिए जो भी प्रयास किए जाने चाहिए उनको तेजी से अमल में लाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन निजी अस्पतालों द्वारा अपने यहां तैनात किए गए चिकित्सक व स्टाॅफ का ब्यौरा प्रस्तुत नही किया गया है उनको तत्काल सम्बन्धित विवरण प्रस्तुत करने को निर्देशित करें। यदि कोई निजी अस्पताल अपने स्टाॅफ का विवरण देने में आनाकानी करता है तथा भविष्य में वैक्सीन के आने पर कोविड-19 से सम्बन्धित वैक्सीन और दवाईयों को देने को मौखिक रूप से मना करता है ऐसे अस्पतालों से इस बात का लिखित विवरण प्राप्त कर लें कि कोरोना वैक्सीन आने के उपरान्त उनके अस्पताल से सम्बन्धित यदि किसी चिकित्सक अथवा स्टाॅफ को कोरोना के चलते कोई अनहोनी होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सम्बन्धित अस्पताल की होगी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित लगातार प्राॅपर माध्यम से अद्यतन विवरण और फीडबैक प्राप्त करते रहने तथा आॅनलाईन पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली सूचनाओं को भी लगातार अपडेट करते रहने के भी निर्देश दिए। उन्होनें विभिन्न माध्यमों से लगातार कोरोना से बचाव से सम्बन्धित सूचनाओं को लोगों तक पंहुचाने के भी निर्देश दिए।
जनपद में लाॅकडाउन के बाद जनपद में संचालित 166 राजकीय हाई स्कूल एवं इन्टर काॅलेज में से 156, सहायता प्राप्त आशासकीय विद्यालय 57 में से 52, सी0बी0एस0सी0 द्वारा संचालित केन्द्रीय विद्यालय 60 में से 48 तथा विभिन्न बोर्डों के द्वारा मान्यता प्राप्त निजी 219 विद्यालयों में से 58 द्वारा पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 84 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17378 हो गयी है, जिनमें कुल 15878 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 741 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2032 सैम्पल भेजे गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 210 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 163 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा काठ बंगला राजपुर देहरादून क्षेत्र की बस्ती में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा इस दौरान 72 घरों का सर्वे किया गया, निरीक्षण के दौरान किसी भी घर में मच्छर का लार्वा नही पाया गया। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी को डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 02 नवम्बर 2019 तक 4845 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। क्षेत्रीय आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निरन्तर अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है तथा मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट किया जा रहा है तथा डेंगू नियंत्रण हेतु लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
वीडियोकान्फ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकरी बीर सिंह बुदियाल, अरविन्द पाण्डेय, गिरीश चन्द्र गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी अनूप कुमार डिमरी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *