भारत सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि देश भर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा

MY BRARAT TIMES, शनिवार, 9 जनवरी 2021, नई दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि देश भर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इनकी संख्या लगभग 3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को एवं 50 से कम उम्र के लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें टीका लगाया जायेगा। इनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आसपास है।
विदित रहे कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव,  स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *