MY BHARAT TIMES, 16 नवम्बर 2020, सोमवार, हल्द्वानी। भारत गैस के डिलीवरी मैन से 41500 रुपये लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के मुताबिक कल 15 नवम्बर को संजय कुमार पुत्र बिसन राम निवासी- ग्राम बसानी लामाचौड़ ने थाना बनभूलपुरा में सूचना दी कि शाम साढ़े तीन बजे वह बड़ी रोड़ पर अपने साथी सुरेश पुत्र बिसमराम के साथ गैस सिलेंडर डिस्ट्रिब्यूट कर रहा था, 125 सिलेंडर(भारत) डिस्ट्रिब्यूशन के बाद गाड़ी छोटा-हाथी यूके 04 एस 5584 सीट में बैठ कर नगदी गिन रहा था कि एक अज्ञात लड़का 41,500 रुपये हाथ से छीनकर फरार हो गया। इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने चौधरी गैस एजेंसी के कर्मी संजय कुमार के साथ हुई उक्त लूट की वारदात के अनावरण एवं नगदी बरामदगी के संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जांच करते हुए बड़ी रोड़ स्थित बड़ी मस्जिद के आसपास विभिन्न मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चेक किया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए गहनता से जानकारी एकत्रित की गई तो परिणाम स्वरुप गैस एजेंसी कर्मी के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त सलमान पुत्र शब्बू ठेकेदार निवासी छोटी रोड़ थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष को इन्द्रानगर फाटक से मय लूट के 41,500 के साथ गिरफ्तार किया। मुकदमा उपरोक्त में धारा-411 आई.पी.सी. की बढ़ोतरी करते हुए. अभियुक्त उपरोक्त को समयानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अभियुक्त सलमान की 15 पहले ही बिजनौर की गजाला से निकाह हुआ है। वह राजमिस्त्री का काम करता है।