जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से 121 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया

MY BHARAT TIMES,  गुरुवार, 2 जुलाई 2020, देहरादून(जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित जाॅन ढाबा कैन्ट रोड मोथरोवाला, क्लेमेंन्टाउन विवेक विहार भाग-5 गली जाखन क्षेत्र को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टमेंन्ट क्षेत्रों की  28 दिन की एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त कर दिया  गया है।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 18 मोबाईल वैन के माध्यम से 121 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 131 ली० दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 40 निराश्रित पशुओं जिसमें, सभी  गौवंश को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1505 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 20934 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा नेनीस बेकरी एवं सनबर्न बिस्त्रो रेस्टोरेंट के 25 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया ।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 174 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे रू० 200.55 ल़ाख  का राजस्व प्राप्त हुआ।
आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 536 प्रवासी  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 312 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 199 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 39 काॅल प्राप्त हुई हैं,जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।

लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज गुरुवार, 2 जुलाई 2020 के कोरोना वाॅरियर:

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
दून फूड रिलिफ फांउडेशन,
श्री जितेन्द्र कुमार डण्डोना,
अध्यक्ष,
लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु भोजन, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।

 

 

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
डाॅ० दीपांकर बिष्ट,
चिकित्सक/नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर क्वारेंटीन सेन्टर में दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *