MY BHARAT TIMES, बुधवार, 3 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ‘‘टेक होम राशन’’ योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से घर-घर जाकर राशन वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 82 क्वारेंटीन सेन्टर बनाये गये हैं, जिनमें 4111 बैड एवं 21 आईसोलेशन सेन्टर हैं जिनमें 517 बैड की सुविधा उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के नये नियमों के अनुसार जो व्यक्ति अन्य कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों से विभिन्न माध्यमों से जनपद में आ रहे हैं उन्हें 7 दिन संस्थागत क्वारेंटीन तत्पश्चात 14 दिन के लिए होम क्वारेंटीन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा बनाये गये संस्थागत क्वारेंटीन फैसिलिटी से स्वंय के भुगतान पर पेड क्वारेंटीन में जाने का विकल्प व्यक्ति के पास उपलब्ध रहेगा। राज्य में अन्तर जनपदीय आगमन पर जो व्यक्ति ड्यूटी हेतु जा रहें है वे राज्य सरकार के मानकों के अनुसार क्वारेंटीन नही किये जायेंगे।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 146 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 259 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून से स्वास्थ्य जाँच एवं थर्मल स्क्रीनिक उपरान्त उत्तरप्रदेश के लखीमपुर, फैजाबाद, कुशीनगर के 179 व्यक्तियों को 9 बसों के माध्यम सें हरिद्वार तक तथा हरिद्वार से ट्रेन के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसके अतिरिक्त 4 बसों के माध्यम से बिधोली क्वारेंटीन सेन्टर से 83 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के मानकों का पालन करने हेतु अनुबन्ध पत्र भरवाने के पश्चात उनके जनपदों हेतु भेजा गया, जिसमें रूद्रप्रयाग के 53, चमोली के 19, टिहरी गढवाल के 8 एवं उत्तरकाशी के 3 व्यक्ति शामिल हैं।
जनपद में आज काठगोदाम स्टेशन से देहरादून हेतु जनशताब्दी ट्रेन से 130 व्यक्ति पहुँचे, जिन्हें स्वास्थ्य जाँच उपरान्त होम क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार 507 व्यक्ति जनपद से गये हैं जिसमें देहरादून से काठगोदाम हेतु 156 तथा देहरादून से नई दिल्ली स्टेशन हेतु 351 व्यक्ति शामिल है।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 95.8 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 519 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये 20 कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली०, बैराज कालोनी ए और डी ब्लाक में 30 ली०, बीस बीघा कालोनी लेन नंबर 9 ऋषिकेश में 15 ली०, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 20 ली०, आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 10 ली०, मोतीचूर रायवाला में 15 ली०, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 20 ली०, गुरूरोड पटेलनगर में 10 ली०, सेवला कला में 20 ली०, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 5 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 15 ली० संतोवाली में 15 ली०, कलिंगा कालोनी में 5 ली०, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली०, सर्कुलर रोड में 5 ली०, कुल 210 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 500 निराश्रित पशुओं जिसमें 248 श्वान, 212 गौवंश एवं 40 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के डिमरी, एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी जे.एल फिर्मल द्वारा विभिन्न क्वारेंटीन सेन्टर बनाये गये होटल्स के कार्मिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुल 27 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें होटल होटल अमृत रेजीडेंसी में 4, होटल लार्ड में 5, होटल सन इन पार्क में 5, होटल के आर बी पैराडइज के 5 होटल दून स्टार केपिटल में 4, शिखा गेस्ट हाउस जाखन में 4 कार्मिक शामिल है।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1087 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 15969 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1685 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित विभिन्न बैंक की शाखाओं एवं उनसे सम्बन्धित एटीएम को नियमित सेनिटाइजेशन करवाने हेतु अग्रणीय बैंक प्रबन्धक देहरादून (एलडीएम) को निर्देश दिये गये हैं।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 118 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 88.24 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 66 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 61 एवं 5 अन्य काल प्राप्त हुई।
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज, बुधवार, 3 जून 2020 के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री राम सिंह कश्यप
प्रधान,
दुग्ध विकास समिति (रजि०), लक्ष्मण चैक देहरादून
लाॅकडाउन अवधि में रेनबसेरा पटेल नगर में ठइराये गये व्यक्तियों/श्रमिकों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराकर जिला प्र्रशासन को सहयोग किया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
डाॅ० नवीन कुमार दास,
चिकित्साधिकारी/ नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेेन्टर लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का कुशल रूप से निर्वहन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 42 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये तथा 71 जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 287 हो गई है, जिनमें 234 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अन्य राज्यों से आने वाले कुल 42 व्यक्तियों की सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, दून अस्पताल में 27, सैन्य अस्पताल में 1, आशारोड़ी में 10, धर्मावाला में 4 सैम्पल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 91 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी जिसमें मेजर हाउस में 25, डीबीआईटी में 30, श्रीनिवास में 6, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 4, होटल के एसएस में 5, होटल टाईगर में 4, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में 17 सैम्पल शामिल हैं।
अन्य राज्यों से जनपद में पहुँचे कुल 1871 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 13 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 539 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 2 राहत शिविरों में ठहरे हुए 47 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी।कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 9 श्रमिकों जिन्हे रेनबसेरा लालपुल देहरादून में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी।
आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 286 एन-95 मास्क, 2100 ट्रिपल लेयर मास्क, 154 पीपीई किट, 100 वीटीएम वायल, 96 सेनिटाइजर, 400 सर्जिकल गलब्स, 900 एक्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।