MY BHARAT TIMES, शनिवार, १ अगस्त २०२०, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस से कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु सभी नागरिक शासन-प्रशासन को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करगें। उन्होंने सभी जनमानस से त्यौहार में आवश्यक होने पर ही सार्वजनिक स्थानों एवं बाजार आने तथा इस दौरान मास्क का उपयोग करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, सब्जी विक्रेताओं को स्वयं एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी श्रमिकों/कार्मिकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए, प्रतिष्ठानों में आने वाले व्यक्तियों को भी मास्क का उपयोग करने हेतु जागरूक करने की अपेक्षा की।
जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव, फाॅगिंग एवं सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज शनिवार को जनपद के नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, कीटनाशक का छिड़काव एवं सेनिटाइजेशन के साथ ही डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु जनमानस को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 295 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें ऋषिकेश में 267, मसूरी में 28 चालान किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 237 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 113 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 46 ली० दुध विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 726 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 265 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 124 व्यक्ति पहुँचे, इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 336 एवं काठगोदाम हेतु 210 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 30 काल प्राप्त हुई, सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।
लाॅकडाउन अवधि में शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्री दिनेश रावत,
जनसम्पर्क अधिकारी, दून मेडिकल कालेज देहरादून।
कोविड-19, के अन्तर्गत दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।