जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने तथा भ्रामक/मिथ्या प्रचार करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी

MY BHARAT TIMES, सोमवार, 25 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि वायु सेवा से जो व्यक्ति जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट देहरादून आ रहे हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा अधिग्रहित होटल में स्वयं के भुगतान के आधार पर इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन किया जा रहा है तथा एयरपोर्ट पर ही सभी व्यक्तियों को अधिग्रहण किये गये होटल की सूची तथा कमरों की निर्धारित दरों का विवरण उपलब्ध कराते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों को अनुबन्धित वाहनों के माध्यम से होटल में पहुँचाया गया। ऐसे व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटीन अवधि पूर्ण करने एवं स्वास्थ्य जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अपने घर जा सकेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि ‘वन्दे भारत’ योजना के तहत् विदेशों से जिन व्यक्तियों को लाया जा रहा है, भारत सरकार के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारेंटीन  किया जा रहा है तथा क्वारेंटीन अवधि पूर्ण करने के पश्चात वे सम्बन्धित राज्यों/जनपदो में जा सकेंगे जहाँ सम्बन्धित को होम क्वारेंटीन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संस्थागत क्वारेंटीन हेतु पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटीन किया जा रहा है। आज दोपहर तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 114 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के लिए 137 व्यक्ति गंतव्यों हेतु गये।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कुछ व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य जाँच/परीक्षण के दौरान जनपद के सीमाओं पर अपना मोबाईल नम्बर गलत अंकित करवाया जा रहा है, ऐसे व्यक्तियों द्वारा दिये गये पतों पर खोज-बीन के निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरक्ति जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने तथा भ्रामक/मिथ्या प्रचार करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर  से विभिन्न जनपदों के 487 व्यक्तियों को 21 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, टिहरी के 132, चमोली के 106, अल्मोड़ा के 43, पिथौरागढ़ के 36, नैनीताल के 20, बागेश्वर के 39, उधमसिंहनगर के 11, हरिद्वार के 13,  पौड़ी के 28, रूद्रपयाग के 14, उत्तरकाशी के 22, चम्पावत में 23 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 95.70 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 487 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 20 ली०,  आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 40 ली०, बैराज कालोनी में 35 ली०, कुल 95 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 924 निराश्रित पशुओं जिसमें 546 श्वान, 335 गौवंश एवं 43 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 53 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें 51 पास हेतु, 1 राशन हेतु एवं 1 मेडिकल  सम्बन्धी काल प्राप्त हुई।

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:

 

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
गोयल स्वीट् शाॅप देहरादून
श्री अरविन्द कुमार गोयल,
लाॅकडाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

 

 

 

 

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री राहुल पासवान, पी.आर.डी. स्वयं सेवक
लाॅक डाउन अवधि में भोजन वितरण  एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये दायित्वों को निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *