MY BHARAT TIMES, देहरादून दिनांक 08 जून 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य में होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलने हेतु गाईड-लाईन/दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकरी ने अवगत कराया कि जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तथा उससे लगे छावनी परिषद-गढीकैन्ट व क्लेमेन्टाउन एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये कन्टेंमेंट जोन को छोड़कर जनपद में शेष अन्य स्थानों पर स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसिसर के अन्तर्गत ही होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माल्स, धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी तथा यह व्यवस्था शासन के अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि अनावश्यक घरों से न निकले तथा सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपने परिवार के Co-Morbidity अवस्था वाले सदस्यों का विवरण आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्तियों को अंकित करवाने तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं Co-Morbidity अवस्था वाले व्यक्तियों, को यदि आवश्यक न हो तो घर से बाहर/सार्वजनिक स्थलों पर न आने का अनुरोध किया।विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 229 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 224 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से जनशताब्दी टेªन के माध्यम से आज नई दिल्ली हेतु 187 व्यक्ति गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 45 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 254.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। आशुतोष नगर/बैराज रोड़ ऋषिकेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों के माध्यम से 523 उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा बीस बीघा कालोनी ऋषिकेश में 15 ली0, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 15 ली0, आदर्श नगर जौलीग्रान्ट में 15 ली0, बैराज कालोनी में 20 ली0, मोतीचूर रायवाला में 15 ली0, रेलवे कालोनी में 10 ली0, शिवाजी नगर में 15 ली0, ई डब्लू एस कालोनी एमडीडीए मेें 20 ली0, सेवला कला में 20 डांडीपुर मौहल्ला में 10 ली0, वसंत विहार क्षेत्र 15 ली0,सर्कुलर रोड में 5 ली0, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 15 ली, खुड़बुड़ा मौहला में 10, संतोवाली में गली में 10 ली गुरूरोड पटेलनगर में 15 ली ब्रहा्रम्पुरी में 15 ली0, सहित कुल 240 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा जनपद में आज कुल 370 अन्नपूर्णा किट जरूरतमदों को वितरित की गयी, जिनमें थाना पटेल नगर में 70 एवं थाना सहसपुर में 300 अन्नपूर्णा किट शामिल हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 187 निराश्रित पशुओं जिसमें, 157 गौवंश एवं 30 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी जे.एल फिर्मल द्वारा बीएसएनएल के 56 एवं उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम, यमुना कालोनी के 45 कार्मिकों सहित कुल 101 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 11474 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 16603 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2256 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 51 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 46, एवं 05 अन्य काल प्राप्त हुई। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 112 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 88.30 ल़ाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से),
श्री अमित अग्रवाल,
अध्यक्ष, यूनिसन गु्रप देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में क्वारेंटीन सेन्टर बनाने हेतु संस्थान उपलब्ध करवाकर , जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
डाॅ प्रदीप कांडपाल,
चिकित्साधिकारी,
आयुष, एन.एच.एम
आजाद नगर कालोनी कन्टेंमेंट जोन में सर्विलांस के कार्य के सम्पादन के साथ ही आशारोड़ी चैक पोस्ट पर प्रवासियों की स्क्रीनिंग तथा क्वारेंटीन करने के कार्यों के दायित्वों के निर्वहन कर रहे हैं।