जिलाधिकारी द्वारा आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून में निरीक्षण कर राज्य के अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 12 मई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जो व्यक्ति ऑनलाईन माध्यम से  पास हेतु आवेदन करने में तकनीकि रूप से अक्षम हैं, ऐसे व्यक्तियों को ऑफ लाईन माध्यम से पास निर्गत किये जाने हेतु अधिकारियों के वाट्टसएप्प नम्बर जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अनुरोध किया कि जो व्यक्ति ऑनलाईन माध्यम से पास हेतु आवेदन कर सकते हैं वे ऑनलाईन माध्यम से ही आवेदन करें जिससे कम समय में ई-पास निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी।
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अनावश्यक बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में आने से बचने तथा स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा हम सभी को वर्तमान समय की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए खरीदारी एवं विभिन्न दैनिक क्रियाक्लपों में अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन करने की आवश्यकता है, ताकि स्वयं भी संक्रमण से सुरक्षित रहें तथा अन्य को भी संक्रमित होने से बचायें। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून में निरीक्षण कर राज्य के अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों एवं राज्यों को भेजे जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जाँच, थर्मल स्क्रीनिंग कराने एवं अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी के मानकों हेतु और अधिक चिन्ह लगाने तथा यात्रियों की सुविधा हेतु और अधिक संख्या में सामियाना व टैन्ट लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों को वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एंव रसोई की स्वच्छता का निरीक्षण किया।
जनपद देहरादून से स्वास्थ्य जाँच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये। जनपद देहरादून में विभिन्न थानों में पंजीकृत टिहरी गढवाल निवासी 290 व्यक्तियों को हेतु 13 बसों के माध्यम से उनके जनपद भेजा गया। जनपद अन्तर्गत बनाये गये राहत शिविरों ठहरे हुए 150 व्यक्तियों को उनके सम्बन्धित जनपदों  में भेजा गया, जिसमें हल्द्वानी के 21 व्यक्ति, टिहरी गढ़वाल के 60 व्यक्ति, उत्तरकाशी के 25 व्यक्ति व पौड़ी गढवाल के 26 व्यक्ति, रूद्रप्रयाग के 18 व्यक्तियों को  उनके जनपद भेजा गया। इसी प्रकार बाह्य राज्यों से आये कुल 96 व्यक्तियों, जिनमें गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश से आये टिहरी निवासी 35 व्यक्तियों, जनपद  श्रीनगर पौड़ी गढवाल के 10, चमोली के 2, रूद्रप्रयाग के 8, व्यक्तियों उनके जनपदों भेजा गया तथा देहरादून से अल्मोड़ा 26 व्यक्तियों को भेज गया। इसी प्रकार पौंटा साहिब हिमाचल से आये हुए 15 व्यक्तियों का हल्द्वानी भेजा गया। आज देहरादून से 234 व्यक्तियों को उनके गृह राज्य राजस्थान भेजा गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 63 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  117.35 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में शिक्षा विभाग के 54 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 819 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 9140 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 4991 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी एवं चमन विहार में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 93 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 87, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 3,  कृषि से सम्बन्धित 2 काॅल प्राप्त हुई।
दून हैप्पी मील्स में श्रीमती कंचन सिंह बंगारी, निकट सिनर्जी हास्पिटल देहरादून द्वारा 100 भोजन के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चौक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3219 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेल नगर में 1070, पटेलनगर चौकी में 600, आराघर चौकी में 300, धारा चौकी में 650, इन्दिरानगर चौकी में 200, नगर निगम में 150, कचहरी में 84, घंटाघर में 40,पत्थरीबाग में 4, कौलागढ़ में 4, अजबपुर में 86, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10  व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1957 निराश्रित पशुओं जिसमें 1453 श्वान, 452 गौवंश एवं 52 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1605 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, कोतवाली दून में 100, थाना कैन्ट में 50, थाना प्रेमनगर में 200, थाना रायपुर में 240, थाना पटेलनगर में 275,  थाना राजपुर में 240, थाना नेहरू कालोनी में 300, थाना डालनवाला में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 8 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 118.42 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 35 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आजाद कालोनी में 978, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 481 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 145 ली०, चमन विहार कालोनी में 50 ली०, बीस बीघा ऋषिकेश में 55 ली०, शिवा एन्कलेव में 45 एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 40 कुल 335 ली० दूध विक्रय किया गया।

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज 12 मई, 2020 के कोरोना वाॅरियर:

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
समर्पण सोसायटी, फाॅर हेल्थ रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट देहरादून
डाॅ० गीता खन्ना, एम.डी पेडियट्रीक्स,
लाॅकडाउन अवधि में  जिला प्रशासन को राशन, खाद्य सामग्री, सेनेट्री नेपकिन, सेनिटाइजर, मास्क
आदि  सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग कर रहे हैं।

 

 

 

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्रीमती साफिया नूर
आशा कार्यकर्ती, आजादनगर कालोनी देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में आजाद नगर कालोनी (कन्टेंमेंट जोन) में सामुदायिक निगरानी का कार्य करते हुए
अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं।

 

 

जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है, आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 62 सैम्पल जाँच हेतु भेज गये तथा 38 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटिव प्राप्त हुई है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 35 हो गयी है, जिनमें 26 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 8 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
कन्टेंटमेंट जोन आजाद नगर कालोनी के अन्तर्गत 14 टीमों द्वारा 116 व्यक्तियों की दूरभाष के माध्यम से सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज जनपद में विकासखण्डवार 1943 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 31140 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 2 श्रमिकों जिन्हे ए.एन.एम सेन्टर धर्मावाला में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी। इसी प्रकार जनपद अन्तर्गत बनाये गये 6 राहत शिविरों में ठहराये गये लगभग 90 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग की गयी। आज 56 एन-95 मास्क, 710 ट्रिपल लेयर मास्क, 20 पीपीई किट, 163 वीटीएम वायल,  1000 सर्जिकल गलब्स, 600 एग्सामिनेशन गलब्स, 66 सेनिटाइजर वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *