जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये

MY BHARAT TIMES, शनिवार, 18 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये। मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चौक देहरादून, महादेव एसोसिएट्स, एल्थम बेकरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, गोयल स्वीटशाॅप, शिल्पा प्रोडक्शन द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5481 व्यक्तियों को  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 900, चन्दबनी में 100, चैयला में 150, गौतमकुण्ड में 100, ट्रांस्पोर्टनगर में 100, थाना पटेलनगर में 900, धारा चैकी में 550, इन्दिरानगर चौक में 220, थाना प्रेमनगर में 25, पटेलनगर चैकी में 200, थाना रायपुर में 300, जी.एम.एस रोड में 70, गौविन्दगढ में 35, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 100, नवादा में 30, ब्रह्मपुरी में 60, जाखन में 15, नगर निगम में 200, बाईपास चौकी में 150, कांवली में 100 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन देहरादून को ऑनलाइन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए ई-नेट साल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर  द्वारा 180 ली० पेयजल उपलब्ध कराया गया।
श्री पुनीत वाधवा, वाधवा ग्रुप ट्रास्पोर्टनगर  द्वारा 1000 मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3844 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी। थाना बसंत विहार में 200, थाना नेहरू कालोनी में 350, थाना राजपुर में 430, तहसील सदर में 102, तहसील ऋषिकेश में 2332, तहसील डोईवाला में 250, थाना रायपुर में 80, थाना कोतवाली नगर में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग, रोशनी जन सेवा संस्था, डी.एल. रोड, सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स एण्ड महादेव एसोसिएट्स इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर देहरादून के किचन का निरीक्षण जिला
प्रशासन की टीम द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1917 निराश्रित पशुओं जिसमें 1213 श्वान, 658 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 30 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 9, भोजन हेतु 1,  राशन हेतु 19 एवं मेडिकल सहायता हेतु 1 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद के देहरादून सदर, में 12 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 1040 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद में प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 67.34 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 38, लक्खीबाग में 40, एवं कारगीग्रान्ट में 15 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 642 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 596 एवं कारगीग्रान्ट में 312 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार भगत सिंह कोलोनी में 03 मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जी का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2871 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज केशवबस्ती, झबरावाला डोईवाला में मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के  आज कुल 61 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन दक्षिण क्षेत्र ईसी रोड के  कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री दिलबर सिंह नेगी
थाना प्रभारी, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का
निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं।

 

 

 

 

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री देवेन्द्र सती
अध्यक्ष, उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून
जिला प्रशासन को प्रतिदिन भोजन पैकेट एवं निराश्रित
पशुओं हेतु पशुचारा उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

 

 

 

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री केतन आनन्द
पावर ऑफ़ टूगेदरनेस देहरादून
जिला प्रशासन को प्रतिदिन भोजन पैकेट एवं
मास्क उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *