जनपद में डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत समस्त तहसीलों में स्वच्छता अभियान एवं सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया

MY BHARAT TIMES, बुधवार, 17 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत समस्त तहसीलों में स्वच्छता अभियान एवं सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। इस दौरान जनमानस को डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के उपाय एवं कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया।
आज अपराह्न विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 233 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारंटाइन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 187 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 108 व्यक्ति पहुँचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 226 तथा काठगोदाम के लिए 208 व्यक्ति गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 24 मोबाईल वैन के माध्यम से 178.00 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश में 15 ली०, भरत विहार लेन न0 4 में 20 ली०, सोलंकी मौहल्ला में 15 ली०, भागीरथी पुरम में 10 ली०, रेलवे कालोनी मे 10 ली०, गीता नगर गली न०
1 में 15 ली०, आवास विकास कालोनी में 15 ली०, नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 20 ली०, सर्कुलर रोड़ में 10 ली०, चमनविहार में 15 ली०, कंलिगा कालोनी में 15 ली०, पूर्वी पटेल नगर में 10 ली०, खुड़़बुड़ा में 10 ली०, राम विहार बल्लपुर में 10 ली०, सहित कुल  190 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 152 निराश्रित पशुओं जिसमें, 129 गौवंश एवं 23 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा भारत भूमि जीएमवीएन ऋषिकेश के 23, सीमा डेन्टल कालेज की कम्युनिटी किचन के 12 कार्मिकों सहित कुल 35 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2720 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1347 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 18670 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 52 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें सभी काॅल पास से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 126 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 148 लाख  का राजस्व प्राप्त हुआ।
लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज बुधवार, 17 जून 2020 के कोरोना वाॅरियर:

कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
किरन उमा सामाजिक संस्था, देहरादून
श्री सचिन अरोड़ा
उपाध्यक्ष,
लाॅक डाउन अवधि में जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट, राशन किट, साबुन एवं सर्जिकल गलब्स जिला प्रशासन को  उपलब्ध कराते हुए सहयोग प्रदान किया।
 

 

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्री सुमित तिवारी,
सुपरवाइजर (हाउसकिपिंग),
जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून।
लाॅकडाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *