MY BHARAT TIMES, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में जनमानस की समस्या को त्वरित गति से निस्तारित करने के उद्देश्य से सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए, अब सप्ताह में सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। जिन मुलाकातियों/शिकायतकर्ताओं तथा आम जनता द्वारा 18 जुलाई हेतु पंजीकरण करावाया गया है के प्रकरणों पर सुनवाई आगामी शुक्रवार 24 जुलाई को की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं, जिसे सफल बनाने में जनमानस की भागीदारी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जनमानस से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए अनावश्यक बाजारों में ना जाने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आसपास के व्यक्तियों को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा है। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 106 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें, मसूरी में 27, डाईवाला 24 , तहसील सदर के 10, ऋषिकेश में 45 व्यक्ति शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 222. व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से 104 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 23 ली० दुध विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 184 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच के उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 182 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून पहुँचे 232 व्यक्ति, देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 244 व्यक्ति तथा काठगोदाम हेतु 216 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 42 काल प्राप्त हुई, जिनमें 37 काल पास हेतु तथा 5 काल अन्य सेवा हेतु प्राप्त हुई।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1632 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 23355 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 213 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 173.79 ल़ाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
लाॅकडाउन अवधि में शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),
श्री विजय प्रकाश,
फार्मासिस्ट/ सर्पोटिंग स्टाफ, क्वारेंटीन सेन्टर
कोविड-19, के अन्तर्गत दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहे है।