जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 46 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये तथा 89 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 604 हो गई

MY BHARAT TIMES, रविवार, 21 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)।  जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 46 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये तथा 89 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 604 हो गई है, जिनमें 136 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 263 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये तथा 2 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलंग की गयी ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 7 टीमों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में 237 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया। अन्य राज्यों से जनपद में पहुँचे कुल 621 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 16 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 102 एन-95 मास्क, 500 ट्रिपल लेयर मास्क, 58 पी.पी.ई किट, 200 वीटीएम वायल, 177 सेनिटाइजर, 103 सर्जिकल गलब्स, 1500 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।