कोरोना संक्रमण काल के चलते क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली

MY BHARAT TIMES, शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020, हल्द्वानी (सूचना), कोरोना संक्रमण काल के चलते क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने जनपद में कोविड संक्रमण एवं मरीजों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों पर पैनी नज़र रखें तथा गंभीर बीमारी वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को समय से उचित उपचार दिया जाये। उन्होंने कहा कि 24 घण्टे चिकित्सालयों व कोविड केयर सेंटरों में चिकित्सक व चिकित्सा टीमों के साथ ही एम्बुलेंस, सुरक्षा व्यवस्था आदि तैनात रखी जाये, साथ ही भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड गाईडलाइन के अनुपालन के निर्देश भी दिए। सांसद श्री अजय भट्ट ने चिकित्सालयों व कोविड केयर सेंटरों में साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छ बेड शीट व संतुलित आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिऐ। हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता वाले मरीजों को सम्बन्धित हायर सेंटरों से ई-मेल द्वारा अनुमोदन लेकर प्राथमिकता से रेफर किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार हेतु व्यवस्थाऐं चाक-चैबन्द रहें। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कोविड स्वास्थ्य सम्बन्धी विस्तृत जानकारियाँ देते हुए बताया कि जनपद में कोविड चिकित्सालय के साथ ही पचास कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 189 स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीमें, 30 स्क्रीनिंग टीमें, 25 टीमें कन्टेनमेंट जोनों में, 8 टीमें कोविड सैम्पलिंग में लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 237 वीआरटी, 15 ब्लाॅक लेवल टीमें, 126 सीआरटी तथा 30 आरआरटी टीमें लगायी गयी हैं, जो बाहर से आने वाले प्रवासियों व कोविड संदिग्धों पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 58735 प्रवासी जनपद में आये हैं। उन्होंने बताया कि डाॅ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय को डेडीकेटेड कोरोना चिकित्सालय बनाया गया है। जिसमें गंभीर कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सालय में 394 बेड के साथ ही 85 आईसीयू बेड बनाये गये हैं। संयुक्त चिकित्सालय रामनगर 100 बेड तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय में 60 बेड स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गौलापार स्टेडियम में 200 तथा हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में 150 व रामनगर में 200 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएच, बेस, बीडी पाण्डे चिकित्सालय व संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। सीएससी गरमपानी, भवाली, कालाढुंगी, पीएचसी पदमपुरी, मोटाहल्दू में दूरस्थ क्षेत्रों के लोगो के सैम्पल लेने हेतु कलैक्शन सेंटर बनाये गये हैं। साथ ही जनपद में तीन प्राईवेट लैबों को भी टेस्ट हेतु स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए निजी चिकित्सालयों से भी कोविड मरीजों के उपचार हेतु तीन बार बैठकें होे चुकी हैं, उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की है।

सांसद श्री अजय भट्ट ने कार्यदायी संस्थाओं एवं पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थायें कार्यों के उद्घाटन के चक्कर में अनावश्यक विलम्ब न करें और समय से कार्य शुरू करना व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य हेतु जिलाधिकारी को विशेष रूप से निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता को अतिशीघ्रता से सड़क सुविधा मिले यही प्राथमिकता है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण हेतु किसी भी प्रकार की समस्या हों तो दिशा की मीटिंग का हवाला देते हुए उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उच्च स्तर पर वार्ता की जा सके। उन्होंने पेयजल एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा यह भारत सरकार की महत्वाकाॅक्षी योजना है, इसलिए तय समयावधि के भीतर हर घर में नल और हर नल में जल देना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी राजस्व ग्रामों का विलेज एक्शन प्लान बनाने के साथ ही डीपीआर तैयार करना सुनिश्चित करें। सांसद श्री अजय भट्ट ने पीएम किसान सम्मान निधि की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद के पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले तथा कोई भी पात्र किसान सम्मान निधि से वंचित न रहे। बैंक खाते, आईएफएससी कोड, दस्तावेजों में त्रुटि एवं अन्य कारणों से सम्मान निधि प्राप्त करने से किसानों से सभी औपचारिकताऐं प्राथमिकता से पूर्ण कराते हुए लाभांवित करना सुनिश्चित करें।
सांसद श्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, नरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल ग्रामीण कोशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, मिशन अन्त्योदय, एनएचएम, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास, पीएम कौशल विकास योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की गहन समीक्षा की। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में विधायक संजीव आर्य ने कोविड-19 संक्रमण, पीएमजीएसवाई नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले सड़कों एवं प्रस्तावित सड़कों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
ब्लाॅक प्रमुख ओखलकाण्डा कमलेश कैड़ा ने ओखलकाण्डा क्षेत्र में प्रस्तावित तथा बन रही सड़कों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जनपद के 1013 राजस्व ग्रामों में हर घर में नल और हर नल में जल उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना प्राथमिकता से तैयार की जा रही है। 31 मार्च 2021 तक हर घर में नल पहुँचाने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 310 राजस्व ग्रामों के विलेज एक्शन प्लान तैयार हो चुके हैं तथा 37 डीपीआर तैयार हो चुकी हैं जिससे 60 गाँव आच्छादित होंगे। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, ब्लाॅक प्रमुख रवि कन्याल, रूपा देवी, अपर जिलाधिकारी के.एस. टोलिया, सीएमओ डाॅ० भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी विवेक राय, डीएसटीओ एल.एम. जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ० धनपत कुमार, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *