किसानों के हित में जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने फैसले लिए हैं वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज होंगे : बंशीधर भगत

MY BHARAT TIMES, 25 दिसम्बर 2020, शुक्रवार, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि किसानों के हित में जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने फैसले लिए हैं वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज होंगे। आज रायपुर ब्लॉक मुख्यालय में सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री भगत ने कहा कि किसानों को आज विपक्ष के झूठे मायाजाल से बचने की जरुरत है। यूरिया चोरी के कारण परेशान किसानो के सामने आज यूरिया संकट समाप्त हो गया है। बिचौलिये भी समाप्त हो रहे है।नीम कोटेड यूरिया को सामने लेकर सरकार ने चोरी को खत्म कर दिया। आज यूरिया के लिए आंदोलन नही हो रहे है यह मत्वपूर्ण है। 2019 में विधेयक लाने की घोषणा पत्र में जिक्र करने वाली कांग्रेस का रुख आज चकित करने वाला है। विरोधियो को सरकार की उपलब्धि हजम नही हो पा रही है। अब केंद्र से चलने वाला रुपया सीधे आम आदमी के पास पहुच रहा है। अब किसानो को न बैंक और न ही बिचौलियों के चक्कर काटने की जरुरत पड़ रही है।
प्रधानमन्त्री के बटन दबाते ही 9 करोड़ परिवारो के खाते में 18 हजार करोड़ की धनराशि पहुचने से किसानो का समय बचेगा तो और कमीशन खोरो के चुंगल से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहाँ किसान एटीएम निर्भर हो रहा है वहीं उन्नति की ओर भी अग्रसर है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल जी का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भी किसानो के हित में अनेक फैसले लिए। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था की वह संसद में सबके प्रिय थे तो उनके चर्चे विपक्ष के खेमे में भी होती थी। उनका जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योकि उन्होंने अपने कार्यकाल में सुशासन की नीव रखी। इस मोके पर प्रदेश महामन्त्री कुलदीप कुमार,विधायक उमेश कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान सोशल मीडिया प्रभारी शेखर बर्मा,जिलाध्यक्ष समशेर पुंडीर तथा तपोबन मण्डल अध्यक्ष मनीष बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *