MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 28 जुलाई, 2020, पिथौरागढ़ (जि.सू.का.), आरसेटी निदेशक हरीश चंद्र पुनेठा ने अवगत कराया कि एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी पिथौरागढ़ द्वारा विकास खंड विण के ग्राम भुरमुणी, में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ डॉ० पंकज जोशी व विशिष्ट अतिथि कमला सामन्त, ग्राम प्रधान भुरमुणी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए आजीविका का अच्छा अवसर बताया तथा पशुधन बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं चारा विकास योजना की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। इस अवसर पर निदेशक आरसेटी द्वारा प्रतिभाग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को आरसेटी संस्थान तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा डेयरी फार्मिंग को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए प्रेरित किया एवं कोविड-19 के इस दौर में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क का अनिवार्य प्रयोग रूप से प्रयोग करने एवं सैनेटाईजर का प्रयोग करने की सलाह दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरसेटी संस्थान के फैकल्टी व कार्यक्रम की संयोजक बसन्ती खड़ायत सहित ग्रामीण व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।